जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield Super Meteor 650, यहाँ पढ़े कीमत से लेकर फीचर तक जानकारी

ऑटोमोबाइल डेस्क | Royal Enfield ने 2022 में अपनी नई बाइक Royal Enfield Super Meteor 650 से पर्दा उठाया है. बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को तैयार करने में काफी साल लगा दिए. नई मोटरसाइकिल निर्माता की फ्लैगशिप क्रूजर बाइक है और उम्मीद है कि यह कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से ऊपर पोजीशन की जाएगी. आने वाले कुछ महीनों में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 भारत में लॉन्च की जाएगी. इस मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें एक सुपर मीटियोर 650 और दूसरा सुपर मीटियोर 650 टूरर होगा. Super Meteor 650 सोलो टूरर वैरीएट है और यह 5 रंगों में उपलब्ध होगी.

Royal Enfield Super Meteor 650

भारत में जल्द लॉन्च होगी रॉयल इनफील्ड की यह नई बाइक

इसमें एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टैलर ग्रीन आदि शामिल होंगे. इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें वह इंजन इस्तेमाल किया जाएगा जो Interceptor 650 और Continental GT 650 मे मिलता है. इसके हेड और साइड पैनल का डिजाइन थोड़ा नया होगा. यह इंजन 7250 आरपीएम पर अधिकतम 47 PS का पावर और 5,650 rpm पर 52 एनएम का पिक टॉर्क आउटपुट देगा.

इस मोटरसाइकिल को जेनुइन मोटरसाइकिल एसेसरीज के व्यापक इकोसिस्टम का सपोर्ट हासिल है, जो कि इसकी टूरिंग क्षमताओं में इजाफा करेगा. बाइक में बार एंड मिरर, डीलक्स फुटपेग, सोलो फिनिशर, एलईडी इंटिकेटर्स और मशीनी व्हील, डीलक्स टूरिंग ड्यूल-सीट, टूरिंग विंडस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट, डीलक्स फुटपेग, लॉन्ग हॉल पैनियर, टूरिंग हैंडलबार और एलईडी इंडिकेटर्स जैसी एक्सेसरीज भी मिलते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!