हरियाणा CET परीक्षा देने गई सरपंच पद की महिला प्रत्याशी लापता, 12 नवंबर को होना है मतदान

चरखी दादरी | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण में चरखी दादरी सहित प्रदेश के 9 जिलों में 12 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए मतदान होना है लेकिन उससे पहले ही जिलें के बाढड़ा खंड के गांव रुपादास में सरपंच का चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिससे परिजनों में चिंता छाई हुई है.

Nirmla Rupadas Sarpanch

बता दें कि चरखी दादरी जिलें के बाढड़ा खंड के गांव रुपादास में निर्मला सहित 5 प्रत्याशी सरपंच पद के लिए चुनावी रण में हैं. ऐसे में सरपंच पद के प्रत्याशी का एकाएक लापता होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. वहीं इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि 6 नवंबर को निर्मला महेन्द्रगढ़ में सीईटी परीक्षा देने के बाद हिसार ज़िले के हांसी के नजदीक अपने मायके गांव ढाणा खुर्द गई थी.

परिजनों ने बताया कि 7 नवंबर को वापस निर्मला अपने बेटे के साथ अपनी ससुराल के लिए घर से चली थी. वह अपने मायके से हांसी जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुई थी जो उसके गांव का ही बताया जा रहा है. ऑटो चालक ने उसे हांसी बस स्टैंड पर उतार दिया था लेकिन उसके बाद निर्मला यहां से कहा चली गई कुछ पता नहीं चल रहा है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है.

वहीं, देर शाम तक निर्मला के घर नहीं पहुंचने से चिंतित परिजनों ने बाढड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन मामला हांसी का होने के चलते बाढड़ा थाना पुलिस ने इसकी शिकायत हांसी थाना पुलिस के पास दर्ज करवाने की सलाह दी. जिसके बाद निर्मला का पति मुकेश व अन्य परिवार के सदस्यों ने हांसी पहुंचकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!