मारुति सुजुकी के इस वेरिएंट पर मिल रही खास डील, 1 लाख डाउन पेमेंट करके आसानी से करवाए फाइनेंस

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है. आप भी गाड़ी ज्यादा महंगी होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि बढ़िया कार खरीदने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा भी खर्च करना पड़ता है. अगर आपके पास एक साथ पैसा नहीं है, तो आप फाइनेंस करवा कर भी गाड़ी खरीद सकते हैं. यहां पर आप एकमशत पैसा देने से बच जाते हैं और लोन लेकर आसान किस्तों में बाकी पैसे भी दे सकते हैं.

Maruti Suzuki Swift Mocca Car

गाड़ी खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर

मारुति सुजुकी डिजायर सेडान खरीदने की अगर आप प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम इसके जेडएक्सआई प्लस पैट्रोल मैन्युअल और जेडएक्सआई प्लस सीएनजी वेरिएंट की आसान फाइनेंस डिटेल के बारे में आप जानकारी देने वाले हैं. इसके बाद आप आसानी से डिसाइड कर सकते हैं कि आपको यह गाड़ी खरीदनी चाहिए या नहीं.

इन गाड़ियों की कीमत की बात की जाए तो मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल वेरिएंट की एक्सेस शोरूम कीमत 8.89 लाख रुपये है. इसमें आपको 1197 सीसी का इंजन मिलता है, जोकि 88.5 BHP की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इसकी माइलेज 22.41 KMPL पर तक की है.

इस प्रकार करवाए फाइनेंस

व,हीं इसमें आपको 378 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है. दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई प्लस सीएनजी वेरिएंट की बात की जाए, तो इसकी कीमत 9.12 लाख रुपये है. इसमें पेट्रोल के साथ आपको सीएनजी किट भी मिलती है, जो की संयुक्त रूप से 76.43 BHP की पावर जेनरेट करती है. इस वेरिएंट की माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी की है.

मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस मैन्युअल पैट्रोल वेरिएंट्स ऑन रोड प्राइस 9 लाख 94 हजार 60 रुपये है. 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद आप इसे फाइनेंस करेंगे, तो आपको 8 लाख 94 हजार 60 का लोन लेना होगा. 5 साल के लिए लोन करते हैं तो आपको ब्याज 9% की दर से देना होगा, फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 18569 रुपये की ईएमआई देनी होगी. इस कार की ईएमआई करवाने पर आपको तकरीबन 2.20 लाख रुपए इंटरेस्ट के रूप में देने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!