गुरुग्राम की इन अवैध कालोनियों में आएगी विकास की बहार, 1400 करोड़ रूपए का बजट आरक्षित

गुरुग्राम|राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटी साईबर सिटी गुरुग्राम की जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले दिनों हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने गुरूग्राम की 23 अवैध कालोनियों को वैध श्रेणी में शामिल किया था. अब इन कालोनियों में बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया करवाने की योजना नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका की ओर से तैयार की जाएगी.

Faridabad City Home Ghar Colony

1400 करोड़ रूपए का बजट जारी

पिछले दिनों हरियाणा सरकार ने नियमित हुई कालोनियों में 1400 करोड़ रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए आरक्षित किया था. शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने गुरुग्राम की न्यू पालम विहार PHASE-1 और 2 को वैध श्रेणी में शामिल करने की अधिसूचना जारी की है. ये कालोनी 242.7 एकड़ में अवैध रूप से विकसित हुई थी.

मौजूदा समय में इस कॉलोनी में हजारों परिवार रह रहे हैं. इस तरह फर्रुखनगर की 13.5 एकड़ में विकसित जाट कॉलोनी, 8.9 एकड़ में विकसित मारुति कॉलोनी, 11.81 एकड़ में विकसित भरवाली कॉलोनी, 2.54 एकड़ में विकसित शेरावाली कॉलोनी, 15 एकड़ में विकसित बालाजी नगर, 24.57 एकड़ में विकसित अनाम कॉलोनी, 11 एकड़ में विकसित निहार कॉलोनी और 23.9 एकड़ में विकसित बाईपास कॉलोनी शामिल है.

इन कालोनियों में मिलेगी सुविधाएं

भौंडसी में 10.17 वाटिका कुंज एक्सटेंशन, 37.23 एकड़ में शांति कुंज, 40.56 एकड़ में कृष्णा कुंज, 9.87 एकड़ में शंकर विहार और टेकचंद नगर एक्सटेंशन, 9.09 एकड़ में श्रीराम एंक्लेव, 32.68 एकड़ में राजेंद्रा पार्क, पटौदी में 19.36 एकड़ में अनाम कॉलोनी, 2.16 एकड़ में आनंदपुर आश्रम कॉलोनी, 3.18 में जाटौली में एक कॉलोनी, 10.48 एकड़ में गांव धुनैला कॉलोनी, 3.82 एकड़ में सोहना में हरी नगर कॉलोनी और 16.17 एकड़ में सोहना कॉलोनी आदि को शहरी निकाय विभाग ने वैध श्रेणी में रखने की अधिसूचना जारी कर दी है.

सड़क- बिजली- पानी की मिलेगी सुविधाएं

मौजूदा समय में इन कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, सीवर और बरसाती पानी की निकासी, सड़क, साफ- सफाई का बंदोबस्त नगर निगम, नगर परिषद या नगर निगम और नगर पालिका की ओर से नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोग चंदा इकट्ठा करके अपनी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं लेकिन अब शहरी निकाय विभाग की तरफ से इन कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, सड़क, पानी आदि जल्द मुहैया कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!