लाखों में है हुंडई की इस मिड साइज SUV के दीवाने, हर साल सेल होती है हजारों गाड़िया

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी इन दिनों नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी SUV के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो इन दिनों ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है. जैसा कि आपको पता है कि हुंडई इंडिया के शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. इस शोरूम पर ग्राहकों की पहली पसंद क्रेटा गाड़ी बनती जा रही है.

creata

हुंडई की कार खरीदने वाला हर चौथा आदमी क्रेटा का ही कस्टमर होता है. साल 2023 में हुंडई इंडिया की बिक्री में अकेले 26 परसेंट योगदान क्रेटा का रहा था. अकेले कॉन्पैक्ट एसयूवी की सेल की बात की जाए तो अकेले क्रेटा की सेल 44% के आसपास थी.

इस SUV का बिक्री में अहम रोल

हुंडई की कुल घरेलू बिक्री में इस मीड साइज SUV का वॉल्यूम 2022 में 25% था जबकि साल 2021 में 24% से ज्यादा दर्ज किया गया था. हुंडई इंडिया के सीईओ तरुण गर्ग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारे वॉल्यूम में क्रेटा का योगदान हर साल बढ़ रहा है. अब नई लांच हुई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से भी सभी को यही उम्मीदें हैं. पिछले साल हुंडई क्रेटा का वॉल्यूम हमारी कुल बिक्री का 25% से ज्यादा रहा था.

जल्द अचीव हो जाएगा यह बड़ा रिकॉर्ड

इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक है. जुलाई 2015 में लांच होने के बाद अब क्रेटा इतने कम सालों मे एक मिलियन की बिक्री के आंकड़े के भी बेहद ही करीब पहुंच गई है . साल 2015 में जब क्रेटा को लांच किया गया था, तो पहले 6 महीने में 40,000 लोगों ने इसे खरीदा था. वहीं, अगस्त 2016 में इसकी बिक्री के आंकड़े ने एक लाख को पार कर लिया. दूसरी और साल 2020 में सेकंड जैन क्रेटा की शुरुआत के बाद यह आंकड़ा 6 लाख तक पहुंच गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!