Top 5 Best Mileage Cars: छोटी फैमिली के लिए देश की टॉप 5 कारें, माइलेज भी है शानदार

ऑटोमोबाइल डेस्क, Top 5 Best Mileage Cars | भारत में कोई भी व्यक्ति जब नई कार खरीदता है, तो वह कार के लुक और परफॉर्मेंस के साथ-साथ माइलेज को भी ध्यान में रखता है. मौजूदा समय में ऐसी कई गाड़ियां मौजूद है, जो बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा, हुंडई जैसे ब्रांडस की गाड़िया न केवल परफॉर्मेंस में शानदार है, बल्कि माइलेज के मामले में भी अन्य गाड़ियों की तुलना में बेहतरीन  है. आज की इस खबर में हम आपको देश की Top -5 बेस्ट माइलेज देने वाली कारों के बारे में जानकारी देंगे.

Maruti Suzuki WagonR Car

Maruti Suzuki Celerio

माइलेज के मामले में यह कार पहले स्थान पर है. इसमें ड्यूलजेट K10, 3- सिलेंडर 1.0L पेट्रोल + सीएनजी इंजन है, जो 56 बीएचपी और 82 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह कार सीएनजी में 35.60 km/kg का माइलेज देती है. इसके अलावा पेट्रोल से चलने पर सेलेरियो 26.68kmpl का माइलेज देती है. सिलेरियो के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.68 लाख रूपये है.

Maruti Suzuki WagonR

यह कार लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. यह 34.05km/kg का माइलेज देती है. पेट्रोल से चलाने पर यह 25.19 km/लीटर का माइलेज देती है. इस कार के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.42 लाख रूपये है.

Maruti Suzuki Alto

मौजूदा समय में मारुति सुजुकी आल्टो 800 देश की सबसे छोटी और सस्ती कार है. इस लिस्ट में यह कार तीसरे नंबर पर आती है. सीएनजी पर यह 31.59 किमी/किलोग्राम तथा पेट्रोल पर 22 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इस कार में 0.8 लीटर का इंजन है, जो 40 बीएचपी और 60 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.02 लाख रूपये है.

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. माइलेज के मामले में यह कार चौथे स्थान पर है. इसमें 1.2 लीटर k12C ड्यूलजेट इंजन है, जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.22 लाख रूपये है.

Hyundai Grand i10 Nios

ग्रैंड i10 निओस सीएनजी पर 28 किमी/किलोग्राम और पेट्रोल पर 21 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.16 लाख रूपये है. इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 1197CC का इंजन दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!