खरीदने वाले हैं नई इलेक्ट्रिक कार तो देखें, Hyundai Kona नेक्स्ट जेनरेशन के स्पेशल फीचर अनवील

ऑटोमोबाइल डेस्क | कोरियन कंपनी हुंडई इंडिया मोटर ने ग्राहकों का बड़ा इंतजार खत्म कर दिया. कंपनी की तरफ से अपनी इलेक्ट्रिक कार नेक्स्ट जेनरेशन Hyundai Kona के स्पेसिफिकेशन को ऑफीशियली अनवील कर दिया गया. बता दें कि 2023 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को पूरी तरह से एक नया अपडेटेड रूप दिया गया है. इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल टू ICE प्रोसेस में डिवेलप किया गया है. बता दें कि कंपनी इस कार को आईसीई, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन ऑप्शन में भी पेश करेगी.

hyundai

खत्म हुआ ग्राहकों का इंतजार

वहीं, इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन के फीचर्स की बात की जाए, तो इसे दो बैटरी पैक 48.4 KWH और 65.4kwh ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने में यह कार 490 किलोमीटर तक रेंज कवर कर सकती है. EV क्रॉसओवर को एक स्टैंडर्ड और एक long-range मॉडल के रूप में भी पेश किया जा सकता है.

कार में 12. 3 इंच का डुएल स्क्रीन डेशबोर्ड, ADAS, LED और एक इलेक्ट्रॉनिक गियर सिलेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि 2023 हुंडई कोना इलेक्ट्रॉनिक की कीमतों में भी जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकता है. भारत में मौजूदा समय में इस मॉडल की कीमत 25 लाख रूपये है.

ये है अपडेटेड फीचर्स 

साल 2023 मॉडल में मिलने वाली की कार कीमत कुछ लाख रुपए महंगी हो सकती है. ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 लॉन्च की थी. न्यू जेनरेशन कोना इलेक्ट्रिक के फ्रंट में रैपराउंड फ्रंट लाइट बार दिया गया है. कोना EV हुंडई आयनीक 5 के जैसी ही पिक्सेल ग्राफिक्स एक्सटीरियर और शार्प लाइन के साथ- साथ एलईडी हैंडलैंप्स दिए गए हैं.

कार की लेंथ को भी पहले की तुलना में 150 मिमी लंबा किया गया है जिससे इसकी लेंथ 4355 मिमी है. न्यू जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक में बॉस के 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, OTA अपडेट्स शामिल किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!