रोशनी से जगमग होगा भिवानी शहर, लाइट बदलने का काम शुरू; लगेगी इतनी एलईडी

भिवानी | हरियाणा का भिवानी जिला अब रात में रोशनी से जगमग होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि नगर परिषद ने शहर की सभी पुरानी लाइटों और जिन इलाकों में लाइटें नहीं हैं, उन्हें बदलने का फैसला लिया है. वहां लाइटें लगाने का काम शुरू हो गया है. लाइटें लगने के बाद शहर की सुंदरता व स्वच्छता को पंख लगेंगे. नगर परिषद की ओर से काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही पूरा शहर चमकता हुआ नजर आएगा.

street light

लाइटें लगाने के लिए कराया गया सर्वे

भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि लाइट लगवाने के लिए पहले सर्वे कराया गया था और लाइट लगवाने के लिए संबंधित पार्षद से भी बात की जा रही है. पार्षदों से सड़कों की संख्या ली जा रही है ताकि शहर का कोई भी हिस्सा रोशनी से अछूता न रहे. जल्द ही शहर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी. फिलहाल, नगर परिषद का पूरे शहर में 20 हजार स्ट्रीट व अन्य प्रकार की लाइटें लगाने का लक्ष्य है. इससे ज्यादा जरूरत होने पर अतिरिक्त लाइटें भी खरीदी जा सकती हैं ताकि शहर का कोई भी हिस्सा रोशनी की कमी से न छूटे.

दूधिया रोशनी से जगमगाने लगेगा शहर

बता दें कि शहर के सभी बड़े चौक- चौराहों पर पीली सोडियम लाइट लगायी गई है. अब इन्हें बदलने का काम शुरू कर दिया गया है और उनकी जगह एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं. पार्कों, मुख्य सड़कों और बाजारों में भी लाइटें बदली जा रही हैं. इन सभी लाइटों को हटाकर उनकी जगह एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं.

सभी जगह लगेंगी लाइटें

उन्होंने बताया कि सबसे पहले शहर में करीब साढ़े 6 हजार पुरानी लाइटें हैं, इन्हें बदला जाएगा. उनकी जगह नई लाइटें लगाई गई हैं. इसके बाद पूरे शहर में जहां भी जरूरत महसूस होगी, वहां नई लाइटें लगाई जाएंगी. शुरुआत में चौक- चौराहों की लाइटें बदली जाएंगी. शहर की कुछ ऐसी सड़क या चौक- चौराहे हैं, जहां अब तक लाइट नहीं लगी है; वहां नई लाइटें लगाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!