हरियाणा के 530 युवा इजराइल के लिए रवाना, अब सेकंड फेज की वैकेंसी निकालने की तैयारी

चंडीगढ़ | पिछले दिनों कई देशों ने भारत के पास अलग- अलग कामों के लिए प्रोफेशनल्स की डिमांड भेजी थी. जनवरी महीने में 7 देशों में 13,294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड आई थी. इसके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक कर दी गई थी. इसी प्रकार इजराइल में 10,000 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स की डिमांड आई है. इजराइल में फ्रेमवर्क, शटरिंग, कारपेंटर, प्लास्टरिंग, सेरामिक टाइल, यरन बेडिंग करने वालों की आवश्यकता है.

Haryana Kausal Rojgar Nigam HKRN

HKRN में ट्रेंड युवाओं को भेजने का लिया निर्णय

अगर इनके लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार दसवीं पास हो तथा उनके पास 3 साल का अनुभव हो. वहीं, आवेदकों की उम्र 25 से 45 साल होनी चाहिए. इसके बाद, हरियाणा सरकार ने HKRN में ट्रेंड युवाओं को इजराइल भेजने का निर्णय लिया था. हालांकि, इसमें ऐसे लोगों के लिए भी वैकेंसी ओपेन थी जिन्होंने एचकेआरएन में ट्रेनिंग नहीं ली थी. हरियाणा सरकार की मदद से आज 530 युवाओं के पहले जत्थे ने इजराइल के लिए उड़ान भरी.

CM व पूर्व सीएम ने दी शुभकामनाएं

इजराइल रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से संवाद किया. सीएम सैनी ने युवाओं को फोन पर यात्रा की शुभकामनाएं दी. वहीं, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इजराइल जाने वाले युवाओं से संवाद स्थापित किया. इस दौरान युवाओं ने हरियाणा सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. मनोहर लाल ने कहा कि इजराइल जाने वाले युवा इजराइल में देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. इन युवाओं को 1.37 लाख भारतीय रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

सेकंड फेज की वैकेंसी निकालने की तैयारी

इसके अतिरिक्त, कई अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. इन उम्मीदवारों को हर महीने 16,515 रुपए बोनस भी दिया जाएगा. पहले चरण की सफलता के बाद हरियाणा सरकार सेकेंड फेज की वैकेंसी निकालने की तैयारी कर रही है. हालांकि, वैकेंसी कब निकलेगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव होने के कुछ दिन बाद तुरंत प्रक्रिया पूरी कर दूसरे दौर की वैकेंसी निकाली जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!