करनाल: 66 साल की उम्र में अभिराम चले 6600 किलोमीटर पैदल, नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम

करनाल | हरियाणा के करनाल में पहुंचे उड़ीसा के 66 साल के अभिराम की चौतरफा तारीफ हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह नशे के खिलाफ मुहिम में वह पैदल ही घर से देश घूम रहे हैं. अपने दौरे पर करनाल पहुंचे अभिराम ने बताया कि वह पहले बिजली विभाग में काम करते थे, लेकिन अब रिटायर हो चुके हैं. वह अपनी यात्रा का खर्चा अपनी पेंशन से ही चलाते हैं. 2021 में जब उन्होंने अपनी पहली यात्रा शुरू की तो उनके परिवार ने उनका पूरा समर्थन किया था.

Abhiram Odisa

6600 किलोमीटर चल चुके पैदल

अभिराम के परिवार में उनकी पत्नी और 1 बेटा है. उनकी दो बेटियां भी हैं, जो घर पर उनका इंतजार कर रही हैं. वह भूटान, नेपाल और चीन सीमा तक पैदल जा चुके हैं. अब तक वह कन्याकुमारी से कश्मीर और कश्मीर से करनाल तक 6600 किलोमीटर पैदल चल चुके हैं. इसमें उन्हें 11 महीने लगे हैं. इसके बाद, वह कन्याकुमारी जाएंगे और वहां से अपने घर उड़ीसा लौट आएंगे.

नशे के खिलाफ जागरूक होने की जरूरत

अभिराम ने बताया कि कोरोना के कारण यात्रा बीच में रोक दी गई थी, लेकिन अब 2023 में उन्होंने फिर से पैदल यात्रा शुरू की है. अभी भी घर पहुंचने में उन्हें 8 से 9 महीने और लगेंगे. परिवार उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अभिराम का कहना है कि नशा बहुत बुरी चीज है. नशे से परिवार बर्बाद होता है और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक होने की जरूरत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!