हरियाणा में इन बिजली उपभोक्ताओं पर मंडराया खतरा, विभाग ने कनेक्शन काटने के दिए आदेश

भिवानी | हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. 2 फरवरी को भिवानी शहर के बीटीएम चौक स्थित बिजली विभाग के उपमंडल कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुईं. इस दौरान बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है.

Bijli Upbhokta

इनके कटेंगे बिजली कनेक्शन

उपमंडल कार्यालय में हुई इस बैठक में कार्यकारी अभियंता कुलदीप मोर ने उपमंडल अधिकारी रजनीश तिवारी को निर्देश दिए कि जिस भी उपभोक्ता का बिजली बिल 5 हजार या इससे अधिक या फिर पिछले 6 महीने से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उन सभी के कनेक्शन काटे जाए.

उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ता गांव के अंदर मकान छोड़कर शहर में आ चुके हैं तथा उनके गांव का बिल बकाया है, उसे उपभोक्ता के शहर के बिजली बिल में जोड़ा जाए. इसके अलावा, शहर का सर्वे कर खराब बिजली मीटरों को बिल की आधी राशि भरकर जल्द बदले जाए.

व्यवस्था मजबूत करने का आदेश

कुलदीप मोर ने कहा कि खराब लाइन व पोल जल्द ठीक किए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकें. इसके अलावा, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नए ट्रांसफॉर्मर भी लगाए जाए. उन्होंने ने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी उपभोक्ता का बिल बकाया नहीं रहना चाहिए और तुरंत प्रभाव से डिफाल्टरों से बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!