भिवानी डाडम हादसे में दर्ज FIR शिकायतकर्ता ने ली वापिस, कहा- नहीं चाहते किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई

भिवानी ।  बीते 1 जनवरी को हरियाणा के भिवानी में खनन हादसे में पहाड़ धंसने से मलबे में दबे 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. इसी मामले में सोमवार को पुलिस ने पहली FIR दर्ज की थी. पुलिस ने मृतक तूफान सिंह के भाई मिथुन शर्मा निवासी बिहार के बयान के आधार पर पुलिस ने IPC 304 A के तहत गोवर्धन माइन्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. वही अब मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा इस दर्ज FIR को वापिस ले लिया गया है.

tosham

बता दें बिहार के रहने वाले शिकायतकर्ता मिथुन शर्मा ने 2 जनवरी को FIR दर्ज करवाई थी. जिसके बाद आज बुधवार को शिकायतकर्ता ने हल्फनामा दायर किया. मिथुन ने हलफनामे में कहा कि मेरे भाई तूफान की मृत्यु डाडम पहाड़ में काम करते वक़्त अचानक अरावली पहाड़ के पत्थर से बड़ी चट्टान खिसकने के कारण हुई है. इस मृत्यु में किसी का कोई कुसूर नहीं है. मैं और मेरे भाई तूफान का परिवार किसी के खिलाफ कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं करना चाहता है. मेरे द्वारा की गई तोशाम थाने में दर्ज शिकायत को रद्द किया जाये. और मैंने अपना ये बयान किसी के बहकावे में न आकर खुद से दिया है. मैंने ये FIR किसी के बहकावे में आकर दर्ज करवा दी थी. हम नहीं चाहते किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई हो.

आपको बता दें इस मामले में खनन विभाग के एक अधिकारी के सस्पेंड होने की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अभी तक हादसे की मुख्य एफआईआर दर्ज होना बाकि है. जो कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!