भिवानी नगर परिषद् एक्शन में, चला पीला पंजा दुकानदार परेशान

भिवानी । नगर परिषद भिवानी ने आज अवैध कब्जो पर पीला पंजा चलते हुई कार्यवाही की है. जिसके कारण दुकानदारों में रोष देखने को मिल रहा है. दुकानदारों का कहना है कि त्योहार के सीजन में नगर परिषद का यह कदम गलत है. बता दे आज नगर परिषद द्वारा पुराने बस स्टैंड के सामने अवैध कब्जे को हटाया गया है.

Buldozer Destroy House Makan Home

दुकानदारों का मानना है कि पहले ही कोरोना महामारी के कारण उन्हें बहुत नुकसान हो चुका है. अब नगर परिषद द्वारा त्योहारों के सीजन में पीला पंजा चलाकर दुकानदारों को दुखी करने का कार्य किया जा रहा है. यह कदम बिल्कुल गलत है. नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण को हटाकर दुकानों के सामने मलबों को इकट्ठा किया जा रहा है. जिससे कि दुकानदारों को त्योहारी सीजन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . दुकानदारों का कहना है कि यदि नगर परिषद अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो सभी दुकानदार एसोसिएशन इकट्ठा होकर शहर में जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने नगर परिषद को तुरंत ही इस कार्य को रोकने के लिए कहा है.

दुकानदारों  ने बताया कि जहां अवैध निर्माण को हटाया जाना चाहिए. वहां ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने नगर परिषद के चेयरमैन से अपील करते हुए इसे रोकने की मांग की है. जिसके कारण उनका बहुत अधिक नुकसान हो रहा है. दुकानदारों ने कहा कि पहले ही कोरोना के चलते बाजार बंद होने से दुकानदारों कि आर्थिक हालत सही नहीं है ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!