हर एक ट्रेन में लगेगा कवच सिस्टम, इस खबर ने बढ़ाई शेयर बाजार में इन कंपनीयों की डिमांड

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश रहती है जो आपको बंपर रिटर्न दे सके. ओडिशा के रेल एक्सीडेंट के बाद सरकार की तरफ से हर एक ट्रेन में कवच सिस्टम इनस्टॉल करने की योजना बनाई गई है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार की तरफ से कवच सिस्टम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट एचबीएल पावर सिस्टम और Kernex Microsystems को मिल सकता है. जैसे ही निवेशकों को इस खबर की थोड़ी सी जानकारी मिली, वैसे ही इन दोनों कंपनी के शेयरों की डिमांड बढ़ी है.

share

HBL Power Systems और Kernex Micro Systems के शेयर की कीमतों में आई तेजी

HBL Power Systems और Kernex Micro Systems के शेयरों में आज अपर सर्किट लग गया है. HBL Power Systems के शेयरों में आज 10% का अपर सर्किट लग गया है. जिसके बाद, कंपनी के 1 शेयर की कीमत 123.70 रूपये तक पहुंच गई है. यह कंपनी का नया 52 वीक का हाई प्राइस है. वहीं, दूसरी कंपनी की बात की जाए तो इसके शेयरों में भी आज 5% का अपर सर्किट लग गया.

लगातार बढ़ रही शेयर की डिमांड

Kernex Microsystems कंपनी के शेयर की कीमत 297.55 रूपये के लेवल पर पहुंच गई है. पिछले कुछ दिनों से इन दोनों कंपनियों के शेयर की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है. HBL पावर सिस्टम के शेयर की कीमते जून महीने में 13% और Kernex Microsystems के शेयर की कीमतों में इसी दौरान 16 परसेंट तक की वृद्धि दर्ज की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!