टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, 2 साल में दिया 375 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

बिजनेस डेस्क | शेयर बाजार में रोजाना शेयर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. निवेशकों को हमेशा ही ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो उन्हें बंपर रिटर्न दे सकें. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. हम टाटा ग्रुप की बात कर रहे हैं. टाटा ग्रुप की अधिकतर कंपनियों ने Long- Term में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

Share Market 3

रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर

वही, समय- समय पर कंपनियों की तरफ से अपने निवेशकों को रिटर्न के साथ- साथ डिविडेंड का भी तोहफा दिया जाता है. ऐसी ही एक कंपनी Benares Hotel है. कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को हर शेयर पर 20 रूपये का डिविडेंड देने का फैसला लिया है. इस डिविडेंड को लेकर कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की जरूरी मीटिंग भी हुई थी. इस मीटिंग में कंपनी की तरफ से हर शेयर पर 20 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया गया था.

2 साल में कीमतों में 375% की तेजी

बता दे कि डिविडेंट रिकॉर्ड डेट 17 अगस्त 2023 तय की गई. कंपनी के एजीएम से अप्रूव होने के बाद 4 सितंबर या उसके बाद योग्य निवेशकों को डिविडेंड मिल जाएगा. इससे पहले भी कंपनी की तरफ से अपने निवेशकों को हर शेयर पर 10 रूपये का डिविडेंड दिया गया था. पिछले 2 सालों के दौरान टाटा ग्रुप का शेयर 1225 रुपए की कीमत से 5862.95 रूपये के लेवल को पार कर चुका है. इस दौरान इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 375% तक की वृद्धि दर्ज की गई है. Benares Hotels के पोजीशनल निवेशकों के लिए भी यह साल काफी शानदार रहा है. इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमतों में भी 100 परसेंट से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!