HDFC बैंक के निवेशकों की बल्ले- बल्ले, जल्द 2000 रुपये तक पहुंच सकती है शेयर की कीमतें

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है, इसीलिए आपको बाजार के जानकारों से सलाह लेकर ही निवेश करना चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे शेयरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो इन दिनों निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहे हैं. हम HDFC बैंक के शेयर की बात कर रहे हैं.

HDFC Bank

2 हजार के पार शेयर की कीमतें

कुछ ही दिनों में इस बैंक के शेयर की कीमतें 2,000 रुपये को पार कर सकती है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधार ने इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपये रखते हुए खरीदने के सिफारिश भी की है. आने वाले कुछ दिनों में ही आपको यह स्टॉक 30 परसेंट से ज्यादा मुनाफा दे सकता है. अगर आप भी निवेश करने का मन बना रही है, तो यह आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है.

मौजूदा समय में इस बैंक के शेयर की कीमत 1534 रुपये से ज्यादा है. वहीं, इससे पहले मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी इसे खरीदने की सलाह दी थी. साथ ही, कहा था कि इसका टारगेट प्राइस 1,950 रुपए तक जा सकता है.

मार्केट एनालिस्ट ने भी रखी अपनी राय

एचडीएफसी बैंक के शेयर पिछले महीने काफी गिर गए थे. 1 साल में 1,757 रुपए तक पहुंचने वाले शेयर की कीमतें 1,363 रुपए के निचले स्तर तक आ गई थी. वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से शेयर की कीमतों में सुधार देखने को मिल रहा है. पिछले 1 महीने की बात की जाए तो शेयर की कीमतों में 7% से ज्यादा की वृद्धि आई है. कुल 39 शेयर मार्केट एनालिस्ट ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर अपने टिप्स दिए हैं, इनमें से 21 में स्ट्रांग बाय की सिफारिश की है.

मार्च तिमाही में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटकर 25.52% तक कर दी है. इसके अलावा, सितंबर तिमाही के मुकाबले इस अंतिम तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशको ने भी अपनी हिस्सेदारी को कम कर लिया है. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!