हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप C और D के विभिन्न पदों के लिए CET परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. इस परीक्षा के आधार पर युवाओं को नौकरी भी मिल चुकी है. आयोग की तरफ से ग्रुप डी भर्ती का रिजल्ट पहले जारी किया गया और युवाओं को नौकरी दी गई तथा ग्रुप सी का रिजल्ट बाद में आया. ऐसे में ज़ब ग्रुप सी का रिजल्ट आया, तो काफ़ी युवा ग्रुप डी की नौकरी छोड़ ग्रुप सी में चले गए. ऐसे में ग्रुप डी के पद खाली हो गए है.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

HSSC Panchkula

सरकार ने मांगा खाली पदों का ब्यौरा

युवाओं का कहना है की बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने ग्रुप डी की नौकरी छोड़ी है और युवाओं की तरफ से मांग उठाई जा रही है कि जल्द से जल्द ग्रुप डी के भी खाली पदों को भरा जाए. इसी बीच युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों से ग्रुप डी के खाली पदों का ब्योरा माँगा है. इस बारे में हरियाणा मानव संसाधन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है. साथ ही, तय प्रफोर्मा में पूरी जानकारी देने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़े -  23 साल बाद होने जा रहा एचसीएस भर्ती घोटाले का निपटारा, 21 जनवरी को आखिरी बहस के लिए होगी सुनवाई

दी गई हिदायत

पत्र में बताया गया है कि सभी विभाग अपने यहां रिक्त ग्रुप डी के पदों का जिला वाइज और कैटेगरी वाइज ब्योरा दें. इनमें HRMS (हरियाणा रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल पर स्वीकृत, खाली पद और नए पदों का ब्योरा दिया जाना है. इसमें हिदायत दी गई कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 2023 में जारी विज्ञापित पदों को छोड़कर यह जानकारी देनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit