गुरुग्राम के इन इलाकों पर चलेगा प्रशासन का पीला पंजा, मंत्री ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

गुरुग्राम | हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह ने शुक्रवार को गांव मुबारिकपुर, खेड़ा-झांझरोला, सुल्तानपुर, कालियावास, इकबालपुर व बुढेड़ा में लोगों की समस्या सुनी तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निपटान करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आम नागरिकों को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाए, इसी क्रम में अगले महीने उन्होंने फरुखनगर कस्बे में एक महीने तक हर रोज सुबह 9 बजे से 11 तक समाधान शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह इस दौरान खुद भी उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटान करवाएंगे.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

Rao Narbir Singh

अतिक्रमण नहीं किया जाएगा सहन

मंत्री के सामने आई अतिक्रमण की समस्याओं पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी को भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा, ना ही इन मामलों को सहन किया जाएगा. उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को इस विषय में निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर फरुखनगर कस्बे में स्थित अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए, इसके बाद भी यदि कोई कब्जा पाया जाता है तो संबंधित थाने के अधिकारियों की जिम्मेदारी मानी जाएगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम में लाखों मकानों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 3 गुना वसूला जाएगा प्रोपर्टी टैक्स

हर मंगलवार को होगी जनसुनवाई

उन्होंने कहा कि अब से सप्ताह के हर एक मंगलवार को दो विभाग के अधिकारी सुबह 11:00 से बीडीओ कार्यालय में लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान करेंगे. आगामी 26 नवंबर को बिजली और रोडवेज विभाग के अधिकारी जनसुनवाई का काम करेंगे. इसके बाद 3 दिसंबर को भी दो अन्य विभागों के अधिकारी जन समस्याओं का निपटान करेंगे. गांव मुबारिकपुर और खेड़ा झांझरोला में ग्रामीणों की सामुदायिक भवन की मांग को भी मंत्री नरवीर सिंह ने स्वीकृत करते हुए कहा गया जल्दी इस विषय में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit