HPSC ने घोषित किया HCS Prelims का रिजल्ट, देखें क्या रही मेरिट लिस्ट

पंचकुला | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा हरियाणा सिविल परीक्षा की प्रथम चरण की परीक्षा करवाई गई थी. यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 13 जिलों में कुल 535 सेंटर बनाए गए थे. कुल 156 पदों पर आवेदन मांगे गए थे तथा 1लाख 48 हज़ार 262 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे लेकिन केवल 74 हज़ार 978 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में भाग लिया.

hpsc

HCS का रिजल्ट घोषित

हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से HCS prelims का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. हर वर्ग में जितने पद है उन से 12 गुना उम्मीदवारों को चयनित किया गया है. चुने गए उम्मीदवारों को अब दूसरे चरण की परीक्षा देनी होंगी. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc. gov. in/ Portal/O/HCS पर भी देख सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया गया है जो इस प्रकार है-

General – 68.50

EWS – 60.25

BCA – 58.75

BCB -66.50

SC – 54.50

ESM GEN – 55

ESM SC – 14

ESM BCA – 37

ESM BCB – 42.75

OH – 60

VH – 27.50

HH – 32.50

Download HCS Result- Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!