हरियाणा में विकास एवं पंचायत विभाग में डेप्युटेशन के कर्मचारियों से भरे जाएंगे ग्राम सचिव के पद

चंडीगढ़ | हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग में खाली पड़े ग्राम सचिव के 769 पदों पर डेयुटेशन के तहत कर्मचारियों को रखा जाएगा. इसे लेकर विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने सभी विभागों के मुखिया को पत्र लिखकर 30 सितंबर तक आवेदन भी मांगे हैं. ग्राम सचिव के इन पदों के लिए ग्रुप सी और डी के कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. विभाग ने सभी विभागों से दो साल के लिए डेप्युटेशन पर कर्मचारी मांगे हैं.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

दरअसल, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक ने पत्र में सभी विभागों के मुखियाओं से कहा है कि डेप्युटेशन के आधार पर ग्राम सचिव के खाली पड़े 769 पदों को भरा जाना है, जो खंड विकास एवं पंचायत कार्यालयों में तैनात किए जाएंगे. इन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती न होने तक फिलहाल 2 साल के लिए रखा जाएगा. ग्राम सचिव पद के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होंगे.

हालांकि इसके लिए ग्रुप सी के तहत विभागों में काम करने वाले कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन स्नातक कर चुके ग्रुप डी के कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं पर ग्रुप डी के कर्मचारी डेप्युटेशन पर आने के बाद गुप सी के तहत किसी भी भत्ते या अन्य के लिए पात्र नहीं होंगे. इसके लिए विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. जिसे संबंधित विभाग के राजपत्रित अधिकारी सत्यापित कर देंगे. आवेदन के बाद कर्मचारियों की 100 नंबर की परीक्षा ली जाएगी. उसके बाद इन्हें ग्राम सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!