PGI चंडीगढ़ में 10th पास युवाओं के लिए आई भर्ती, देखें पूरी जानकारी

जॉब डेस्क, (PGI Chnadigarh Vacancy) | PGI ( पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ) चंडीगढ़ द्वारा टेक्निकल असिस्टेंट और मेडिकल समाजसेवी के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह भारतीय डाक के माध्यम से अपने आवेदन भेज पाएंगे.

chandigarh pgi

पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क,आयु सीमा,आवेदन भेजने का पता इत्यादि सभी  इस खबर में दी गई है इसीलिए आवेदकों से अनुरोध है कि वह खबर को अंत तक देखें. आपसे निवेदन है कि पदों से संबंधित योग्यता को जांच ले तथा उसके बाद ही अपने आवेदन भेजें.

Vacancy Name
Organization PGI Chandigarh
Post Name  technical assistant, medical social worker
Vacancies 2
Salary/ Pay Scale   technical assistant- 8333 per month consolidated

Medical social worker – 32000/ per month Consolidated

Job Location  Chandigarh Haryana
Last Date to Apply  for technical officer  4 may 2022

For social worker 9May 2022

Mode of Apply Offline
Category Haryana Contract Jobs
Official Website https://pgimer.edu.in/
Official Notification Click Here
Application Form Send Your Resume 
Join Jobs Group Click Here

हरियाणा में निकली भर्तियो की जानकारी हेतु यहाँ से चेक करे- Haryana Jobs

Important Dates

आवेदन करने की शुरू तिथि: 29  April 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि: टेक्निकल असिस्टेंट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2022( 4PM) जबकि मेडिकल सोशल वर्कर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2022(3PM) निर्धारित की गई है.

Place of Interview

Technical assistant: Office of Dr. Ashwani Sood, Principal Investigator, Department of Nuclear Medicine, PGI, Chandigarh

Medical social worker: PGIMER, Chandigarh

Education Qualification

टेक्निकल असिस्टेंट ( Technical Assistant )

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा उन्हें कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

मेडिकल समाज सेवक ( Medical Social Worker)

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार  सोशल साइंस विषय में स्नातकोत्तर होने चाहिए तथा उन्हें 1 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.

Application Fee

किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

Age Limit

टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा नहीं दी गई है जबकि मेडिकल सोशल वर्कर के पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Vacancy Details

टेक्निकल असिस्टेंट – 01

मेडिकल सोशल वर्कर – 01

How to Apply
  1. मेडिकल सोशल वर्कर के पदों पर आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक द्वारा अपना अप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें. जबकि टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन भेजने के लिए अपना Resume दिए गए पते पर जमा करवा दें.
  2.  आवेदन फार्म को भरें तथा आवेदन फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगा दे.
  3. आवेदन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
  4.  मेडिकल सोशल वर्कर  के लिए अपना एप्लीकेशन फॉर्म COVID-19 Testing Lab Cum Depot, Near Blood Donation Centre, Under ramp of Advance Trauma Centre, PGI, Chandigarh –160012- Haryana (India)“ इस पते पर जमा करवा दें.
  5.  टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए अपना Resume तथा आवश्यक दस्तावेज Nuclear Medicine Department, PGI, Chandigarh – Haryana (India)“ के पते पर पहुंचा दे.
Selection Process

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निदेवन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!