हरियाणा सरकार देगी सोलर इन्वर्टर चार्जर पर भारी सब्सिडी, यहां देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की गठबंधन सरकार आमजन के हितों का ख्याल रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इन्हीं में से एक हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना है. जिसके तहत, सरकार द्वारा किसानों को 300 या 500 वाट क्षमता वाले सोर इन्वर्टर लगवाने पर 40% सब्सिडी दी जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कौनसी प्रकिया अमल में लानी होगी और कौन- कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.

Solar System

योजना की विशेषताएं

  1. हरियाणा सरकार की सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के तहत, 300 वाट पर सब्सिडी के रूप में 6 हजार रुपए जबकि 500 वाट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे.
  2. इस सोलर इन्वर्टर चार्जर सिस्टम से आप लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित होने के दौरान 16 यूरिया के बैटरी इन्वर्टर को चार्ज कर सकते हैं.

जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी, रिहायशी प्रमाण- पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

इस प्रकार करें आवेदन

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद, New User Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां आपके सामने Registration Form ओपन हो जाएगा.
  • इसके बाद, रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी डिटेल्स जैसे- नाम, Email, Adress और मोबाइल नंबर भरना होगा.
  • फिर Validate के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद, अपने नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए इसमें login करें.
  • अब आपको Apply For Service पर क्लिक करना होगा और फिर View All Available Service पर क्लिक करें.
  • फिर सोलर इन्वर्टर चार्जर के लिए अप्लाई पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • इस फार्म में सभी डिटेल्स ध्यान से भरने के बाद Submit पर क्लिक करें.
  • इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!