महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, हरियाणा से ये 8 खिलाड़ी दिखाएंगी अपने मुक्के का दम

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 26 मार्च तक आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा घोषित 12 सदस्यीय इंडियन टीम में 8 महिला मुक्केबाज हरियाणा से प्रतिनिधित्व करती है. यानि एक बार फिर से हरियाणवी खिलाड़ियों का जलवा पूरी दुनिया को देखने को मिलने जा रहा है.

मिनी क्यूबा का दिखेगा दम

हरियाणा से जो आठ महिला मुक्केबाज भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी, उनमें से 5 महिला मुक्केबाज भिवानी जिले से हैं. यानि इस टूर्नामेंट में मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात हरियाणा के भिवानी जिले के मुक्केबाजों का पंच देखने को मिलेगा. महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भिवानी जिले से पांच बेटियों का चयन क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. यह अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार संभव हुआ है.

हरियाणा से ये मुक्केबाज

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा घोषित 12 सदस्यीय टीम में हरियाणा से जो आठ खिलाड़ी शामिल हैं, उनमें भिवानी से 48 किलोग्राम भारवर्ग में नीतू घनघस, 52 किलोग्राम में साक्षी, 60 किलोग्राम में जैस्मिन लंबोरिया, 81 किलोग्राम भारवर्ग में नूपुर श्योराण व 54 किलोग्राम भारवर्ग में प्रीति पंवार है.

इसके अलावा, अन्य तीन महिला मुक्केबाज 81 किलोग्राम भारवर्ग में हिसार से स्वीटी बूरा व 63 किलोग्राम भारवर्ग में शशी चोपड़ा और 57 किलोग्राम भारवर्ग में कैथल जिले से मनीषा मौन का चयन हुआ है.

हरियाणा के लिए गौरवमई

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता राजनारायण पंघाल ने बताया कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा घोषित 12 सदस्यीय टीम में हरियाणा से आठ खिलाड़ियों का चयन प्रदेश के लिए गौरवमई पल है. बता दें कि दिल्ली में आयोजित होने वाली इस टूर्नामेंट में 74 से अधिक देशों की 350 से ज्यादा महिला मुक्केबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!