रोहतक PGI में निरोगी हरियाणा योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू, ऐसे परिवारों को मिलेगा लाभ

रोहतक | PGI रोहतक की पहचान हरियाणा के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान में शामिल हैं. यहां पर मरीजों को लगभग सभी तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है लेकिन इस सुविधा के साथ एक बड़ी परेशानी भी है जिससे यहां आने वाले सभी मरीजों को जूझना पड़ता है. यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को लंबी लाइनों में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में भीड़ की इस समस्या को देखते हुए ज्यादातर मरीज यहां आने से कतराते हैं.

rohtak PGI

राष्ट्रपति ने किया था शुभारंभ

पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने “निरोगी हरियाणा योजना” का शुभारंभ किया था. इस योजना के तहत, BPL परिवारों को लाभ मिलता है. जिन परिवारों की सालाना कमाई 1 लाख 80 हजार रुपए से कम हैं, ऐसे लोगों को इस योजना के तहत मुफ्त हेल्थ चेकअप और टेस्ट की सुविधा मिलती है.

टेस्ट के दौरान कोई बीमारी पाई जाती है तो उसका इलाज भी निःशुल्क किया जाता है. इसके अलावा, सभी लोगों का डिजिटल रिकॉर्ड भी सरकार द्वारा रखा जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके.

लाइन में खड़े होने का झंझट खत्म

इस योजना के तहत, इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए पीजीआई रोहतक में एक विशेष क्लीनिक स्थापित किया गया है. नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ. मीना राजपूत ने बताया कि यहां बीपीएल परिवार का कोई भी व्यक्ति हेल्थ चेकअप की सुविधा का लाभ उठा सकता है. उसे किसी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी और उसके जो भी टेस्ट होंगे, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. अगर मरीज को कोई बीमारी पाई जाती है तो संबंधित डाक्टर से इलाज भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.

सभी मरीजों का डिजिटल रिकॉर्ड

डॉ नरेन्द्र ने बताया कि इस योजना के तहत जो भी लोग इलाज कराने पहुंचते हैं, उनका डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. इस रिकॉर्ड को प्रतिदिन चिकित्सा महानिदेशालय में भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि अभी इस योजना के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. जैसे- जैसे लोग जागरूक हो रहें हैं, इस योजना का लाभ उठाने यहां पहुंच रहे हैं.

किसी तरह की परेशानी नहीं

निरोगी हरियाणा योजना के तहत अपना हेल्थ चेकअप कराने पहुंची एक युवती ने बताया कि उसे न तो लाइन में खड़ा होना पड़ा और न ही किसी तरह का कार्ड बनवाना पड़ा. इस क्लीनिक में आते ही उसके टेस्ट लिखे गए और रिपोर्ट आने के बाद उसे सूचित कर दिया जाएगा. यदि कोई बीमारी मिलती है तो उसका इलाज भी निःशुल्क किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!