हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी 800 नई बसें

चंडीगढ़ । हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 800 नई बसों को शामिल किया जाएगा. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि जल्द ही विभाग के बेड़े में 800 बसें शामिल होगी. बता दें कि इन बसों में से 400 बसें मार्च तक आएंगी, जबकि 400 बस इसके बाद बेड़े में शामिल की जाएगी.

Haryana Roadways Bus

परिवहन व पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के आला अधिकारियों ने की बैठक 

साथ ही उन्होंने लोगों को कहा है कि वे कुंभ मेले की तैयारी रखें, ताकि श्रद्धालुओं की जरूरत के हिसाब से बसों का प्रबंध किया जा सके. वे बृहस्पतिवार को परिवहन व पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के आला अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे. इसी बैठक में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल बस टर्मिनल विकसित करने की भी जानकारी दी गई.

बता दें कि टर्मिनल का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन करेगा . इस बैठक में प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी गई. और इसके लिए अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!