ह‍रियाणा में रेल ट्रैकों पर भारी संख्‍या में किसान, महिलाएं भी शामिल

चंडीगढ़ । हरियाणा के किसान रेल पटरियों पर पहुंच गए हैं. विभिन्न स्थानों पर रेल पटरियों पर किसान धरना दे रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. यह पूरा प्रकरण अभी तक तो शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की तोड़फोड़ या टकराव की सूचना नहीं मिली है.

kisan aandolan

सिरसा-डबवाली में टेंट लगा कर बैठे किसान

हरियाणा में किसानों के इस भयंकर आंदोलन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में अर्ध सुरक्षाबलों के जवान और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. किसान संगठनों के सदस्य सिरसा में रेलवे की पटरी पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डबवाली और सिरसा में रेल पटरियों पर किसान दरी बिछा कर बैठे हैं. उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास ही टेंट लगा लिया है.

झज्जर में है यह हालात

झज्जर में भी किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर पहुंच गए. किसान रेलवे स्टेशन के मेन गेट और अंदर रेलवे लाइन पर भी उपस्थित हैं. पुलिस की अनेकों टीम भी मौके पर उपस्थित है. झज्जर से दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक कोई पैसेंजर ट्रेन भी नहीं गुजरती. रेलवे स्टेशन पर दूसरी लाइन पर एक रैक लगा हुआ है जिसमें से माल को उतारा जा रहा है.

जींद में उमड़े किसान, टोल किया मुफ्त

हजारों की संख्या में किसान जींद के बरसोला गांव में रेल पटरियों पर जमा हो गए हैं. इनमें महिलाओं की संख्या बहुत अधिक है. गांव संगतपुरा, इंटल कला, बरसोला, इंटेल खुर्द, बड़ौदा, झांज खुर्द, झांझ कला, खटकड़, जुलानी के साथ-साथ आसपास के अन्य कई गांवों के किसान रेल पटरियों पर एकत्रित हो गए हैं. कुछ किसान खटकड़ टोल पर भी जमा हो गए हैं और टोल को भी फ्री कर दिया है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!