लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी, इन बातों पर रहेगा फोकस

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं. मौजूदा समय में आचार संहिता लागू है. अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी. चुनाव प्रक्रिया के तहत छह मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 9 मई होगी. मतदान 25 मई को होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की तारीख 6 जून है.

Election

दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए बनाई व्यवस्था

बता दें कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोट देने के लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से बीएलओ द्वारा घर- घर जाकर फार्म भरवाए जाएंगे. उनकी सहमति के बाद ही मतदान की व्यवस्था के लिए टीम गठित की जायेगी. यदि 80 वर्ष से अधिक उम्र का कोई बुजुर्ग या दिव्यांग व्यक्ति कहता है कि उसे मतदान केंद्र पर वोट डालने में कोई परेशानी नहीं है और वह चलने में असमर्थ है, तो उसे जिला प्रशासन की ओर से व्हीलचेयर उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि वह अपना वोट डाल सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: नेशनल मींस- कम- मेरिट स्कॉलरशिप के लिए 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, 17 नवंबर को होगी परीक्षा

पुलिस विभाग करेगी एक टुकड़ी तैनात

पुलिस विभाग लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ- साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात करेगा. पंजाब और अन्य जिलों से लगती सीमाओं पर नाके लगाए जाएंगे. मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, सुलभ शौचालय एवं रैंप की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन 8 जिलों में आज झमाझम बरसेंगे बदरा, पढ़ें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

गुरुग्राम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि इस महापर्व में मीडिया को भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. यदि आचार संहिता के उल्लंघन की कोई शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए उड़न दस्ता और निगरानी टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है. चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, इतना ही नहीं बैंकों से लेनदेन पर भी नजर रखी जाएगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!