कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन सख्त, जारी की नई एडवाइजरी

चंडीगढ़ | चौथी लहर की आशंका के बीच देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्र की ओर से राज्यों को सलाह दी गई है कि वे कोरोना नियमों के पालन में कोई ढिलाई न बरतें. इन सबके बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने फिर से कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है. साथ ही, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने को भी कहा है और अनावश्यक यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है.

corona checkup

ऐसे करें बचाव

  1. अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें.
  2. छींकते और खांसते समय अपने नाक और मुंह को रुमाल से ढकें.
  3. इस्तेमाल के तुरंत बाद इस्तेमाल किए गए टिश्यू को एक बंद कंटेनर में फेंक दें.
  4. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
  5. बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं.

देश में करीब 8100 नए मामले और 10 मौतें

देश में सोमवार को कोरोना के करीब 8,100 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 8,084 नए मामले सामने आए और इस दौरान 10 लोगों की जान चली गई.

अब देश में संक्रमितों की संख्या 4,32,30,101 हो गई है. वहीं जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,771 हो गई है. देश में इस समय कोरोना के 47,995 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 4,26,57,335 लोग इस जानलेवा बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!