हरियाणा में बढ़ी वैक्सीनेशन कराने वालो की संख्या, जानिए क्या है कारण

चंडीगढ़ । हाल ही में हरियाणा सरकार ने कोरोना और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलो के बीच एक अहम निर्देश जारी किया था. जिसके तहत लोगो को किसी भी पब्लिक प्लेस या सरकारी दफ्तरों, मॉल, बैंकों, ईंधन स्टेशनों, रेस्तरां आदि जगहों पर एंट्री लेने से पहले कोविड की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य कर दी थी. जिसके एक दिन बाद, ही यानि 23 दिसंबर को हरियाणा में कम से कम 2.61 लाख लोगों ने टीकाकरण किया.

vaccination

इस बात की जानकारी देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, “23 दिसंबर को 2.61 लाख लोगों ने टीकाकरण कराया, यह रोजाना करीब 1.5 लाख से एक लाख ज्यादा है, दरअसल, हरियाणा सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि 1 जनवरी के बाद किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि उसने वैक्सीनेशन की दोनों डोज नहीं ली हो” इसके साथ ही अनिल विज जी ने प्रदेशभर में टीकाकरण को और अधिक बढ़ावा देने के चलते कहा कि -““हरियाणा में अब से छुट्टी वाले दिन भी वैक्सीन लगाई जाएगी”

वही हाल ही में गुरुग्राम की आबादी कोरोना वैक्सीन की 100 प्रतिशत डोज लेने वाला हरियाणा का पहला जिला बन गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा गया कहा कि -“गुरुग्राम जैसे जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण एक मील का पत्थर है” जहां आबादी का कम होना एक प्रमुख कारक है. 100 प्रतिशत आबादी तक पहुंचने के लिए 40,441 सत्र आयोजित किए गए. वहीं, ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत जिले के 6 लाख से अधिक घरों में जाकर 2.56 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!