हरियाणा की इन 11 सड़कों और पुलों के लिए राशि जारी, केंद्र सरकार ने दी करोड़ों की सौगात

चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश में सड़कों को जरूरत के हिसाब से चौड़ा और मजबूत किया जायेगा. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की केन्द्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि योजना के तहत, राज्य में 11 सड़कों एवं 11 पुलों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति दी गयी है जिस पर लगभग 725 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इनके अलावा, हिसार जिले के सुरेवाला मोड़ से पंजाब- हरियाणा सीमा तक जाने वाली सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा, जिस पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

TREE ROAD 2

राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की थी मुलाकात

डिप्टी सीएम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और उनसे हरियाणा से संबंधित विभिन्न सड़क परियोजनाओं को स्वीकृत करने और जल्द-से-जल्द राशि जारी करने का अनुरोध किया था. जिस पर उन्होंने सकारात्मक कदम उठाए. उनकी मांग के अनुरूप कई सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति दी गई है. ये प्रोजेक्ट सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम के तहत बनाए जाएंगे.

इन सड़कों को मिली मंजूरी

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पानीपत-सफीदों-जींद मार्ग पर पानीपत से सफीदों तक की सड़क फोर लेन होगी और सफीदों से जींद तक 10 मीटर चौड़ी की जाएगी. 65 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर करीब 184.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा, जींद जिले के उचाना से लितानी तक 17.83 किलोमीटर लंबी सड़क को 7 मीटर चौड़ा और मजबूत करने पर 43.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

हांसी- तोशाम सड़क को बनाया जाएगा फोर लेन

उन्होंने बताया कि हांसी- तोशाम सड़क को हिसार जिले की सीमा तक फोर लेन बनाया जाएगा. इस सड़क के तीन पुलों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की भी स्वीकृति दी गई है इन पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. कालांवाली- डबवाली मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 25.64 करोड़ तथा वाया देसुजोधा मार्ग का 34.11 करोड़ से किया जायेगा. इसी तरह दादरी- बांड सड़क और दादरी- चिड़िया सड़क को क्रमश: 73.71 करोड़ रुपये और 62.30 करोड़ रुपये खर्च कर चौड़ा और सुदृढ़ीकरण किया जायेगा.

करनाल- काछवा- सांबली- कौल सड़क होगी मजबूत

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि 27.43 करोड़ रुपये की लागत से करनाल- काछवा- संबली- कौल मार्ग तथा इस पर बने दो पुलों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि करनाल जिले में असंध- कैथल मार्ग तथा दो पुलों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिस पर 33.82 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसी प्रकार असंध- सिरसल मार्ग तथा उस पर बने 4 पुलों का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण किया जायेगा, जिस पर कुल 49.90 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे.

कैथल- पटियाला स्टेट हाईवे होगी चौड़ी

कैथल जिले में कैथल- पटियाला स्टेट हाईवे को 129.40 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन और चौड़ा किया जाएगा. हिसार जिले के सुरेवाला मोड़ से टोहाना होते हुए पंजाब- हरियाणा सीमा तक की सड़क को उपलब्धता के आधार पर 10 मीटर (दो लेन) तक पक्का किया जाएगा. इस कार्य पर कुल 149.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस सड़क के चौड़ा होने से पंजाब की तरफ अपने रिश्तेदारों के यहां आने वाले राज्य के लोगों को काफी सहूलियत होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!