चंडीगढ़ में बच्चों को शिकार बना रही हैं ये बीमारी, प्रशासन ने कहा- नहीं है कोई दवाई, बरतें सावधानी

चंडीगढ़ | चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा डेंगू और स्वाइन फ्लू के बाद टोमेटो फ्लू नामक बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अभी तक चंडीगढ़ में इस बीमारी से ग्रस्त कोई केस तो सामने नहीं आया है लेकिन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद चंडीगढ़ में इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन का कहना है कि परिजन अपने बच्चों का खास ख्याल रखें.

corona checkup

चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया है कि इस बीमारी की अभी कोई दवा नहीं है. यह बीमारी बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है, इसलिए सावधानी बरतने में ही भलाई समझे. प्रशासन का कहना है कि बचाव के जरिए ही इस बीमारी से बचा जा सकता है. यदि बच्चे में किसी तरह के लक्षण नजर आए तो उसे तुरंत प्रभाव से डाक्टर के पास लेकर जाना चाहिए.

बीमारी के लक्षण

चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि टोमेटो फ्लू भी दूसरी वायरल बीमारियों की तरह ही है. इसमें बुखार, स्किन पर रैशेज और हाथ- पैर के जोड़ों में तेज दर्द महसूस होता है. इसके अलावा उल्टी, डायरिया, डिहाईड्रेशन, थकान आदि लक्षण भी नजर आएंगे. अगर किसी बच्चे में ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो पहले उसका डेंगू, चिकनगुनिया और जीका वायरस जैसे टेस्ट किए जाएंगे. इन टेस्ट में कुछ नहीं मिला तो फिर टोमेटो फ्लू की जांच की जाएगी.

बचाव के उपाय

चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया है कि यदि किसी बच्चे में इस बीमारी के लक्षण नजर आए तो उसे 5 से सात दिन तक घर पर सबसे अलग रहना होगा ताकि यह बीमारी दूसरों में न फैले. घर पर ही आराम करें और अधिक से अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें. शरीर में यदि जलन महसूस हो रही है तो गर्म पानी से सेंक लें. कुछ दिनों की सावधानी से यह बीमारी अपने आप ठीक हो जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!