हरियाणा को सड़क परियोजना का एक और तोहफा, नए ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को दी मंजूरी

चंडीगढ़ | केंद्र सरकार ने हरियाणा को सड़क परियोजना का एक और तोहफा दिया है. मोदी कैबिनेट ने चौटाला से पानीपत तक नए ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं इसे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के भारतमाला-II में भी शामिल किया गया है. उसी में शामिल किया गया है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है. डीपीआर तैयार होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा.

express way

देहरादून से बीकानेर का सीधा होगा जुड़ाव

महत्वपूर्ण बात यह है कि यह परियोजना चौटाला से अकेले पानीपत तक नहीं जाएगी बल्कि इसके माध्यम से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बीकानेर का सीधा जुड़ाव होगा. इस प्रोजेक्ट के बाद करीब आठ घंटे में देहरादून से बीकानेर तक का लंबा सफर तय किया जाएगा. इतना ही नहीं यह सड़क परियोजना सैन्य दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगी. वहीं, केंद्र ने हिसार से रेवाड़ी तक नए एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी दे दी है. इन दोनों परियोजनाओं को लेकर राज्य सरकार लंबे समय से केंद्र के संपर्क में थी.

इन शहरों का भी होगा जुड़ाव

चौटाला से बीकानेर तक चार लेन की सड़क पहले ही बन चुकी है. वहीं, पानीपत से मेरठ तक की सड़क भी फोर लेन है और मेरठ से देहरादून तक कनेक्टिविटी हो गई है. चौटाला से पानीपत तक नया ग्रीन फील्ड कॉरिडोर बनेगा, जो 152डी को भी पार करेगा. चौटाला के अलावा यह ग्रीन फील्ड कॉरिडोर रोडी, उकलाना, बड़ौदा, अलेवा, सफीदों, सिवाह आदि शहरों से होकर गुजरेगा. इतना ही नहीं इसे 152डी और दिल्ली से कटरा तक बन रहे ग्रीन फील्ड कॉरिडोर से भी जोड़ा जाएगा. हिसार से रेवाड़ी तक एक्सप्रेस-वे कई जिलों और शहरों को भी जोड़ेगा.

महेंद्रगढ़ में बनेगा बाईपास

हिसार से रेवाड़ी रोड के नीचे महेंद्रगढ़ शहर का बायपास भी बनेगा. इतना ही नहीं सरकार ने इस बाइपास को 152डी से जोड़ने की योजना बनाई है ताकि महेंद्रगढ़ के लोगों को सीधे चंडीगढ़ पहुंचने में कोई परेशानी न हो. 152डी बनने के बाद से इस सड़क की मांग भी उठ रही है.

सीमा तक होगी सीधी पहुंच राज्य में नई सड़क परियोजनाओं से मेरठ और हिसार छावनी तक सीधी पहुंच कई सीमाओं तक संभव होगी. दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे जहां से वाघा बॉर्डर पहुंचेगा. हिसार से फाजिल्का बॉर्डर और बीकानेर तक भी कनेक्टिविटी होगी. यानी एक तरह से हिसार और मेरठ डिफेंस बेस से फाजिल्का, बीकानेर और वाघा बॉर्डर तक फोर्स पहुंचाना बेहद आसान होगा.

प्रदेश के विकास को मिलेगी नई ऊंचाई

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चौटाला से पानीपत तक ग्रीन फील्ड कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इस सड़क के बनने के बाद देहरादून से बीकानेर तक सीधा संपर्क हो जाएगा. समय की भी काफी बचत होगी. यह परियोजना सैन्य दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. हिसार से रेवाड़ी तक सड़क परियोजना को भी मंजूरी मिल गई है. हरियाणा में सड़कों और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है ताकि प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!