T20 World Cup 2022: फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड-पाकिस्तान को मिली खुशखबरी, ICC ने किया बड़ा बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क | आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलें जा रहे T20 World Cup 2022 के फाइनल मैच में 13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी लेकिन फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों को एक ही टेंशन सताए जा रही है. दोनों टीमों में बारिश की वजह से टेंशन बनी हुई है लेकिन ICC ने दोनों टीमों को खुशखबरी देते हुए फाइनल मैच का रिजल्ट सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया है.

Eng Vs Pak

2 की जगह मिलेंगे 4 घंटे

ICC ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि इवेंट टेक्निकल कमेटी (ईटीसी) ने खेल परिस्थितियों के खंड 13.7.3 में दो घंटे के मूल प्रावधान से रिजर्व डे पर एडिशनल प्लेइंग टाइम को बढ़ाकर 4 घंटे कर दिया है. आईसीसी ने पुष्टि करते हुए कहा कि मैच को पूरा करने और रिजल्ट प्राप्त करने हेतु यह निर्णय लिया गया है. यानि रिजर्व डे पर दो घंटे में मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को 2 घंटे अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इस तरह रिजर्व डे पर नतीजा हासिल करने के लिए कुल 4 घंटे का खेल होगा.

बारिश की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने रविवार (13 नवंबर) और सोमवार (14 नवंबर) को बारिश की भविष्यवाणी की है. सोमवार का दिन फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. मौसम विभाग ने रविवार को शाम 7 बजे से 11 बजे तक 65% बारिश की संभावना जताई है. आईसीसी ने कहा है कि नॉकआउट चरण में एक मैच के लिए प्रति साईड कम से कम 10 ओवर की आवश्यकता होती है. ऐसे में निर्धारित दिन पर फाइनल मैच को पूरा करवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे.

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

फाइनल मैच में एक तरफ से इंग्लैंड की टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर धमाकेदार एंट्री की है तो वही पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत न्यूजीलैंड की टीम को हराया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच रोमांचक रहने वाला है और हर कोई प्रार्थना कर रहा है कि बारिश की वजह से फाइनल मैच का मजा किरकिरा न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!