इस वजह से AAP में शामिल हो सकते हैं IAS अशोक खेमका, ये रहा कारण

चंडीगढ़ । दिल्ली से 250 किलोमीटर की दूरी पर केजरीवाल ने अपना लोहा इस कदर मनवाया है कि आज वह नेशनल पार्टी बनने की ओर अग्रसर हो चुके हैं. केजरीवाल ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.पंजाब में बड़ी जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी  (AAP) की नजर हरियाणा पर है. वहीं अक्सर विवादों में रहने वाले अशोक खेमका के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की भी चर्चा है. बता दें कि खेमका आईएएस अधिकारी हैं जिनका 30 साल की सेवा में 54 बार तबादला किया गया.

aap

हरियाणा में है केजरीवाल की नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब और दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी इन दोनों राज्यों की सीमाओं से सटे हरियाणा की राजनीति में अपनी जड़ें मजबूत करने की तैयारी कर रही है. अशोक खेमका और अरविंद केजरीवाल कॉलेज के दोस्त हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि हरियाणा के मशहूर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जिसके चलते वह आईएएस अधिकारी के पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं.हालांकि यह खबर अभी भी सोशल मीडिया पर ज्यादा चर्चा में है.

अशोक खेमका और केजरीवाल हैैं कॉलेज दोस्त

खेमका अब तक राजनीति से दूर थे. हालांकि वह हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रमुख सलाहकार भी हैं.आपको बता दें कि हरियाणा में 2024 में चुनाव होने हैं.इसे लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ट्वीट किया है. अशोक खेमका अरविंद केजरीवाल के कॉलेज फ्रेंड हैं. हरियाणा में खेमका आम आदमी पार्टी को दिशा देने का काम कर सकती है.ऐसे में वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए आईएएस अधिकारी के पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं.

ये रही वजह

बता देें कि 2014 में आम चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अशोक खेमका को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, हालांकि, तब अशोक खेमका ने राजनीति में दिलचस्पी नहीं दिखाई, तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है. खेमका और अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर में एक साथ पढ़ाई की. मगर इस बार हालात अलग है 2014 की बात करें तो उस वक्त अरविंद केजरीवाल केवल दिल्ली तक सीमित थे और उनका प्रभाव ज्यादातर दिल्ली में ही था.मगर अब समीकरण पूरी तरह से बदल चुके हैं, अब अशोक खेमका पार्टी में शामिल भी हो सकते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और वहां की पुरानी पार्टियों को धूल चटाई है कहीं ना कहीं अशोक खेमका को आम आदमी पार्टी में आने के लिए मजबूर कर सकता है. यानी कि अभी के लिहाज से आम आदमी पार्टी एक मजबूत पार्टी है और इसका प्रभाव पहले से बहुत अधिक बढ़ चुका है. दूसरा यह भी बात मायने रखती है कि वह अरविंद केजरीवाल के अच्छे दोस्त भी हैं और पार्टी के सलाहकार भी हैं. जो एकदम सुर्खियों में हैं.

आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बनने की ओर खड़ी है, यह कारण भी हो सकता है कि अशोक खेमका अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएं, क्योंकि अशोक खेमका को अब पार्टी में अपना कैरियर दिख रहा है आप के नेशनल पार्टी बनने के बाद अशोक खेमका को भी राजनीति चमकाने का मौका मिल जाएगा और उनको आम आदमी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी भी मिल जाएगी. आईएस के रिटायरमेंट के बाद वह अपनी राजनीतिक पारी आपके साथ शुरू कर सकते हैं.

जानिए कौन हैं अशोक खेमका

आपको बता दें कि बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्में अशोक खेमका 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.उन्होंने वर्ष 1988 में भारतीय IIT खड़गपुर संस्थान से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई से कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी और एमबीए किया. पिछले साल अक्टूबर में स्थानांतरण आईएएस अशोक खेमका का सिविल सेवा में 30 साल के करियर में 54वां तबादला था. हालांकि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में भाजपा से पहले खेमका का दर्जनों बार तबादला हो चुका है. ऐसे में अगर आईएएस अशोक खेमका आम आदमी पार्टी में शामिल होते हैं तो हरियाणा की राजनीति काफी दिलचस्प हो जाएगी. साथ ही शायद आम आदमी पार्टी में एक मजबूत नेता की कमी को भी पूरा किया जाएगा. फिलहाल अभी यह सभी बातें तो मीडिया के गलियारों में है अभी इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!