हरियाणा में क्या फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, अब 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

हिसार । आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा, क्या फिर से पश्चिम विश्वोभ अपना असर दिखाएगा. क्या फिर से हरियाणा में बारिश की संभावना है. इन सभी बातों का जवाब चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्विद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग देगा. मौसम विभाग ने अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है, यानी कि आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा. क्या पश्चिम विश्वोभ फिर से कहर दिखाएगा या फिर से हरियाणा में बारिश की संभावना है. इन सभी क्यासों को मौसम विभाग ने अपनी आज की ताजा अपडेट में क्लियर कर दिया है. आइए जानते हैं क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

BADALMOUSAMCLOUD

कृषि वैज्ञानिक मदन खीचड़ का कहना है कि हरियाणा में 19 मार्च तक मौसम आमतौर पर खुशंक रहने की संभावना है यानी कि 19 मार्च तक फिलहाल किसी भी तरह के बारिश के आसार नहीं है. अगर होती तो इन 5 दिनों में इसका जिक्र जरूर होता. हालांकि इस दौरान पश्चिमी हवाएँ चलने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी पर रात के तापमान में सामान्य के आसपास होने की संभावना है. उन्होंने आगे बताया कि 16 व 17 मार्च को बीच-बीच में सबसे तेज गति से पक्षिचमी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2 दिन पहले ही हरियाणा के हिसार में 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया था.यानी कि गर्मी ने अपना कहर दिखाना अब शुरू कर दिया है जिस वजह से हम देख रहे हैं कि कड़ाके की धूप ने अपने घरों में रहने के लिए अब मजबूर कर दिया है. धूप भी अब चुभने लगी है और ऐसा अनुमान है कि आने वाले दिनों में अब गर्मी और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

ऐसा भी मानना है कि इस बार जो पश्चिम विश्वोभ आएगा.वह उतना अधिक प्रभावशाली नहीं होगा.क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ हर महा में तीन से चार बार आते हैं, मगर इस बार 5 से 6 बार पशिची विश्वोभों ने अपना कहर दिखाया है. इस बार बेहद कम बार ही आने के आसार हैं ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिमी विश्वोभों का आना हवाओं पर निर्भर करता है. फिलहाल मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पश्चिमी विक्षोभ के कहर की बात नहीं की है,  यह राहत की बात है अब देखना होगा कि आने वाले महीनों में पश्चिमी विक्षोभ कितनी बार दस्तक देगा, अगर वह दस्तक देगा भी तो क्या वह पश्चिमी विशेष प्रभावशाली होगा या नहीं यह आने वाला वक्त ही बताएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!