Big Breaking: हरियाणा में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता

चंडीगढ़ | हरियाणा और राजधानी चंडीगढ़ में दोपहर 3 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में था. हिंदूकुश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 थी. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. यह हल्की तीव्रता का भूकंप था. इसके अलावा, दिल्ली- NCR में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

EARTHQUEAK BHUKAMP

अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. लगातार आ रहे झटकों के कारण लोग सुरक्षा उपाय के तौर पर अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए. इससे पहले 3 अक्टूबर को नेपाल में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप के झटके दिल्ली- एनसीआर तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र तालकोट, बझांग में दर्ज किया गया.

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई जबकि भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!