बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटियों ने बिखेरा जलवा, इन मुक्केबाजों ने जीतें गोल्ड मैडल

चंडीगढ़ | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही छठवीं एलिट राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. 57 KG भारवर्ग में कैथल की मुक्केबाज मनीषा मौन ने फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी वंशिका को 5-0 से करारी शिकस्त देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में भी मनीषा ने रेलवे की अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी सोनिया लाठर को 5-0 से एकतरफा हार का स्वाद चखाया था.

Manisha Moun Mukkebaz

वहीं 81+ भारवर्ग में नेहा ने गोवा की खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता है. इसके अलावा, 75 किलोग्राम भारवर्ग में भावना ने हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता. कैथल की तीनों महिला खिलाड़ियों की जीत पर जिला खेल अधिकारी ने बधाई देते हुए कहा कि इन बेटियों ने अपने खेल की बदौलत आज हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है.

सेना को साक्षी ने दिलाया गोल्ड मेडल

52 किलोग्राम भारवर्ग में साक्षी ढांडा ने सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. पहली बार सेना की ओर से खेलने उतरी गांव धनाना की बेटी साक्षी ने रोहतक की ज्योति गुलिया को फाइनल मैच में हराकर सेना को गौरवान्वित किया है. दोनों ही महिला मुक्केबाज पूर्व में यूथ वर्ल्ड चैंपियन रही है. साक्षी ढांडा ने भारतीय सेना और ज्योति गुलिया ने रेलवे की ओर से प्रतिनिधित्व किया था.

इन बेटियों ने भी जीता गोल्ड

  • रोहतक के गांव रिठाल निवासी शिक्षा नरवाल ने भी गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है.
  • हिसार जिले के बुड़ाक गांव की पूनम पुनिया ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया.
  • मंजू रानी कौशिक ने पहला गोल्ड मेडल जीता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!