हरियाणा के BPL कार्ड धारकों की बल्ले- बल्ले, इस महीने से मिलेगा सूरजमुखी का तेल

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने बड़ा फैसला लिया है. 1 अप्रैल से राज्य के BPL कार्ड धारकों को सूरजमुखी तेल भी देना शुरू कर दिया जाएगा. प्रत्येक जिले से आने वाली मांग के अनुसार बीपीएल लाभार्थियों को सरसों का तेल और सूरजमुखी का तेल वितरित किया जाएगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को सूरजमुखी तेल भी देना शुरू कर दिया जाएगा.

oil

प्रत्येक जिले से आने वाली मांग के अनुसार बीपीएल लाभार्थियों को सरसों तेल और सूरजमुखी तेल वितरित किया जाएगा. राज्य में आय सीमा बढ़ाए जाने के बाद लगभग 57 लाख नए लाभार्थी बीपीएल के दायरे में आ गए हैं. उपभोक्ता मामले विभाग का कहना है कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए आय सीमा 1.20 लाख रुपये सालाना से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ऐसी पंचायतों और पुलिसकर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत, सरकार का बड़ा ऐलान

विपक्ष को दिया जवाब

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीपीएल लाभार्थियों की संख्या में कमी को लेकर कुछ लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सीमा में संशोधन का काम दिसंबर 2022 में किया गया था. इससे पहले बीपीएल कार्डों की संख्या 26 लाख 94 हजार 484 और लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 22 लाख 12 हजार 778 थी. अब सीमा संशोधन के बाद बीपीएल कार्डों की संख्या 44 लाख 86 हजार 954 और जनवरी में लाभार्थियों की संख्या 1 करोड़ 79 लाख 44 हजार 45 हो गई है. लगभग 57 लाख लाभार्थियों को बीपीएल सूची में जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में स्कूली बच्चों को मुफ्त मिलेगी पुस्तकें, विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने मांगी डिमांड

बकाया राशन जल्द होगा वितरित

उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि बीपीएल सूची में 57 लाख नये लाभार्थियों के जुड़ने से कुछ लाभार्थियों को राशन नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि नये लाभुकों को राशन देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया था, जिसकी अनुमति अब मिल गयी है. बकाया राशन भी जल्द वितरित किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार गेहूं केंद्रीय एजेंसियों से और चीनी गन्ना मिलों से खरीदेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, बस अड्डों पर मिलेगी ये खास सुविधा

उन्होंने यह भी बताया कि सरसों तेल की कीमत डीबीटी के माध्यम से बीपीएल कार्ड धारकों के बैंक खातों में भेजी जा रही है लेकिन लोगों की मांग है कि डिपो से उन्हें केवल तेल दिया जाए, पैसे नहीं. इसपर सरकार ने निर्णय लिया है कि अब बीपीएल लाभुकों को सिर्फ सरसों का तेल ही दिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit