हरियाणा में कैबिनेट विस्तार पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, कई मंत्रियों की विदाई तय

चंडीगढ़ । हरियाणा मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ-2 जल्द ही इसके विस्तार की संभावना भी बढ़ गई है. सरकार ने इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर अपनी सहमति प्रदान की है. बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी इसके संकेत दिए हैं. हरियाणा में भाजपा- जजपा गठबंधन की सरकार बने दो साल का समय होने वाला है और अभी भी दो मंत्रियों के पद रिक्त पड़े हैं. इनमें से एक पद बीजेपी और दूसरा सरकार में सहयोगी जेजेपी पार्टी के हिस्से आएगा.

modi khattar

पिछले काफी समय से जेजेपी पार्टी के विधायक भी मंत्री बनने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बना रहे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम मनोहर लाल बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ पहले भी कई दौर की बैठकें कर चुके हैं . इस दौरान बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी अपने दिल्ली दौरे के दौरान भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करते रहते हैं.

शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल व दो नए मंत्री बनने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. दो नए मंत्री बनने में किसकी किस्मत खुलती हैं ,यह देखना भी दिलचस्प होगा. वहीं कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव के साथ-2 कुछ मंत्रियों की विदाई भी निश्चित मानी जा रही है. हालांकि मंत्रिमंडल में विस्तार पर क्षेत्र और जातिवाद हावी रहने की संभावना है . इस संबंध में चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली दौरें पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई मुलाकात पर हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर चर्चा हुई है और जल्द ही कैबिनेट में नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!