हरियाणा में कर्मचारियों को सीएम खट्टर ने दिया दिवाली गिफ्ट, मिठाई के लिए मिलेंगे इतने रूपये

चंडीगढ़ | हरियाणा में खट्टर सरकार ने दीवाली पर बड़ा गिफ्ट दिया है. बता दे इस बार कर्मचारियों को 501 रुपए की राशि सरकार भेजेगी. वह इस पैसे से मिठाई खरीदकर अपना और अपने परिवार का मुंह मीठा करेंगे. इस बार राज्य के सभी सफाई कर्मचारी (ग्रामीण और शहरी), सभी चौकीदार (ग्रामीण और शहरी) और सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर्स को दिवाली की मिठाई के 501 रुपए सरकार देगी.

CM Manohar Lal Khattar

कच्चे कर्मचारियों को भी दे चुके तोहफा

वैसे, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दीपावली के मौके पर कॉन्ट्रैक्ट, एडहॉक, डेली वेज पर काम करने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत दे चुके हैं. सीएम की मंजूरी के बाद अब ऐसे कर्मचारी 52 साल तक सरकारी रेगुलर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस बारे में अधिक डिटेल यहाँ जाने

सरकार की है ये कोशिश

आपको बता दें कि हरियाणा में लगातार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दूसरी तरफ शहर के सफाई कर्मचारी भी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं. पिछले महीने कर्मचारियों ने हरियाणा में विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया था. ग्रामीण और शहरी सफाई कर्मचारी दोनों ही प्रदर्शन लंबे समय से करते आ रहे हैं. ऐसे में सरकार कोशिश है कि किसी तरह से दोनों सफाई कर्मचारियों को गिफ्ट देकर नाराजगी की दूर की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!