CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई ‘हाई पावर लैंड परचेज कमेटी’ की बैठक में लिए गए ये महत्वपूर्ण निर्णय

चंडीगढ़ ।  हरियाणा के मुख्यमंत्री (CM) मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता ने गुरुवार को हुई ‘हाई पावर लैंड परचेज कमेटी’ की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसके साथ ही सीएम ने प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के भी निर्देश जारी किये . बैठक में मुख़्यमंत्री मनोहर लाल जी ने विभिन्न परियोजनाओं हेतु जमीन खरीदने को भी मंजूरी दी.

haryana cm office image

ये खास निर्णय लिये गए

इस दौरान मुख्यमंत्री द्वार कैथल में चीका सिटी से पटियाला रोड तक बाइपास निर्माण के लिए भू-मालिकों की सहमति से ई -भूमि पोर्टल के जरिये 60.66 एकड भूमि की खरीद को मंजूरी दी.जिसकी लागत लगभग 28.51 करोड़ रूपये आएगी. इसके साथ ही सीएम ने बताया इससे चीका के आसपास के गाँवो बदसुई. हरिगढ़, किंगन, कलार माजरा, के भू-मालिकों से बातचीत कर बताया कि इससे समग्र विकास के साथ-साथ रोजगार, व्यवसाय जैसे कई अन्य अवसरों के साथ रास्ते खुलेंगे. इसके अलावा बैठक में फतेहाबाद के टोहाना में बस स्टैंड के निर्माण के संबंध में उपायुक्त को भू-मालिकों से बातचीत कर परियोजना को जल्द अंतिम रूप देने के भी निर्देश जारी किये गए.

आपको बता दें गुरुवार को हुई इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री अनूप धानक आदि मंत्री मौजूद रहे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में प्रस्तावित सरकारी परियोजनाओ के लिए अपनी जमीन देने पर सहमति जताने वाले भू -मालिकों ने भी हिस्सा लिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!