CNG गैस की कीमतों में 2 रूपये का हुआ इजाफा, जानिए हरियाणा के प्रमुख शहरों में गैस के दाम

चंडीगढ़ | अगर आप सीएनजी गैस पर गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है. एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में इजाफा हो गया है. सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं.

cng kit patna

हरियाणा में गैस की कीमत

वहीं सीएनजी गैस की कीमतें सोनीपत में 85 रुपये और रोहतक में 98 रुपये हो चुकी हैं. करनाल और कैथल में सीएनजी गैस की कीमत 84.27 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं गुरुग्राम में भी सीएनजी की कीमत 83.94 रुपये प्रति किलो हो गई है. रेवाड़ी में सीएनजी गैस की कीमत बढ़कर 86.07 रुपये प्रति किलो हो गई है.

दिल्ली में सीएनजी की कीमत

अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी गैस 75.61 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी. बता दें कि सीएनजी की कीमतों में पिछले 6 दिनों में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 15 मई को दिल्ली में CNG के दामों में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी.

पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों में गैस की कीमत

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलो हो गई है.नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो हो चुकी है. कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर की बात करें तो यहां सीएनजी गैस की नई कीमत 87.40 रुपये प्रति किलो हो गई है. इसके अलावा राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की नई कीमत 85.88 रुपये प्रति किलो हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!