हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने राजस्थान में सौंपा ये काम

चंडीगढ़ | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ने उन्हें राजस्थान में ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. इससे पहले पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी ही जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके बाद, उन्होंने सरकार बनाने में सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह में तालमेल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

Bhupender Singh Hooda

भुपेंद्र हुड्डा के प्रयासों की बदौलत ही हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच चली आ रही खींचतान को केन्द्रीय नेतृत्व समाप्त कर पाया था. अब केन्द्रीय नेतृत्व को राजस्थान में भी ऐसे ही परिस्थितियां नजर आ रही है.

राजस्थान में भी हिमाचल जैसे हालात

राजस्थान में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर हिमाचल प्रदेश जैसे हालात नज़र आ रहे है. वहां सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सीएम पद को लेकर लंबे समय से गतिरोध बना हुआ है. ऐसे में इन दोनों के बीच तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी भुपेंद्र हुड्डा को सौंपी गई है. बता दें कि हुड्डा सोनिया गांधी के साथ ही राहुल और प्रियंका के बेहद करीबी माने जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!