हरियाणा सरकार ने प्रोपर्टी टैक्स पर दी बड़ी राहत, आज से 100 फीसदी ब्याज माफी का मिलेगा लाभ

चंडीगढ़ | शहरी स्थानीय निकास (ULB) ने लोगों को बड़ी सौगात दी है. विभाग ने प्रोपर्टी टैक्स पर लगे ब्याज को पूरी तरह से माफ करने का फैसला लिया है और इस संबंध में ULB ने अपना पोर्टल भी अपडेट कर दिया है. बुधवार से उपभोक्ता इस सौ प्रतिशत माफी का लाभ उठा सकेंगे. 19 अक्टूबर को प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.

Daan Ki Jameen Donated Land

इस योजना में 2010- 11 से 2023 तक 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया गया है. लाभार्थी को पोर्टल पर स्वयं का सत्यापित प्रमाण देना होगा, जिसे पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा और फिर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. मेयर अवनीत कौर ने बताया कि गत दिनों सीएम मनोहर लाल के साथ हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया गया था. जिसके बाद, अब सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया है.

लाभदायक फैसला

उन्होंने बताया कि यह योजना प्रदेश के शहरी लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी. अब इस योजना का लाभार्थी लाभ ले सकते है और इससे निगम के राजस्व में भी बढ़ौतरी होगी.

40 करोड़ रिकवरी का लक्ष्य

हालांकि, अभी तक नगर निगम द्वारा 15 करोड़ रूपए की ही रिकवरी हो पाई है लेकिन नगर निगम द्वारा अब 40 करोड़ रूपए की रिकवरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह निगम की पिछली बजट की बैठक में तय किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!