हरियाणा में अब पुलिस का एक फीडबैक सेल महिलाओं की करेगा मदद, डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बातें

चंडीगढ़ | हरियाणा में अब पुलिस का एक फीडबैक सेल शिकायत करने वाली महिलाओं से भी फीडबैक लेगा. किसी भी प्रकार की शिकायतों का समाधान हर सप्ताह संबंधित थाने की टीमों द्वारा किया जाएगा. हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता होगी. आटो रिक्शा वालों पर सख्ताई की जा रही है.

Police

साइबर अपराधियों पर होगी कड़ी नजर

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि साइबर अपराध पर नजर रखने के लिए पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में एक साइबर अपराध निगरानी टीम गठित की जा रही है. साथ ही, हर जिले की पुलिस टीमें साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग- अलग राज्यों के संबंधित इलाकों में कैंप लगा रही हैं. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जागरूकता ही बचाव की अहम कड़ी है.

मॉनिटरिंग सिस्टम पर काम कर रही पुलिस

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि देर रात के दौरान कामकाजी महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के लिए हरियाणा पुलिस ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम पर काम कर रही है. जिसके तहत, संकट में फंसी कोई भी महिला सहायता के लिए पुलिस से संपर्क कर सकती है. इसके लिए आप 112 नंबर डायल कर सकते हैं. थाने और पुलिस चौकियों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर समाधान करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हर शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जा रहा है. नूंह जिले में भी लोगों से इसी तरह का फीडबैक लिया गया है. प्रदेश में साइबर पुलिस हेल्पलाइन पर प्रतिदिन 1200 कॉल आ रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!