हरियाणा के इन 4 जिलों में बेकाबू हुआ डेंगू, 3 हजार के पार हुई मरीजों की संख्या

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून सीजन के दौरान शांत रहा डेंगू फैलाने वाला मादा एडीज इजिप्टी मच्छर अब अपना कहर बरपाते हुए लोगों को डरा रहा है. इसकी वजह बेमौसमी बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव हैं. पिछले एक सप्ताह से प्रदेशभर में डेंगू मरीजों की संख्या का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रतिदिन औसतन 90 के करीब मरीज सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं. खासकर गुरुग्राम, हिसार, पंचकूला और यमुनानगर जिले तो हॉट स्पॉट की श्रेणी में पहुंच गए हैं. पंचकूला में डेंगू मरीजों की संख्या का आंकड़ा 1 हजार से पार हो चुका है और 5 मरीजों को डेंगू की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है.

Dengue Mosquito

वहीं, गुरुग्राम में मरीजों की संख्या 300 के पार हो चुकी है और एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. इसी तरह हिसार और यमुनानगर में मरीजों की संख्या का आंकड़ा 308 और 225 है. वहीं मच्छर जनित बीमारियों से सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले जिले नूंह और फरीदाबाद में क्रमश 2 व 7 मरीज सामने आए हैं.

पिछले साल की तुलना में राहत

राहत भरी खबर यह है कि पिछले साल की तुलना में इस बार डेंगू का कहर बहुत कम देखने को मिल रहा है. पिछले साल जहां डेंगू मरीजों की संख्या का आंकड़ा रिकॉर्ड 11,836 था तो वहीं इस बार 2965 मरीज सामने आए हैं. पिछले साल डेंगू से 13 मरीजों की मौत हुई थी तो इस बार यह आंकड़ा आधा दर्ज हुआ है. वर्तमान में 172 मरीज डेंगू बीमारी से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं तो वहीं 1,425 मरीज ठीक होकर घरों को वापस लौट चुके हैं.

मलेरिया के 46 मरीज आए सामने

वहीं, प्रदेश में मलेरिया के 46 और चिकनगुनिया के 13 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि प्रदेश में हुई बेमौसमी बारिश से अधिकतर स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है. ऐसे में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बारिश से मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल माहौल बन गया हैं लेकिन जैसे- जैसे सर्दी का मौसम बढ़ेगा बीमारी कम होने की उम्मीद होती रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!