चंडीगढ़ में प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू, इन जगहों पर चलेगी मेट्रो; बनेगी 4 मेट्रो लाइन

चंडीगढ़ | हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ और साथ लगते 2 बड़े शहरों पंचकूला और मोहाली में मेट्रो कनेक्टिविटी की तैयारियां शुरू हो गई है. इस दिशा में पिछले सप्ताह चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के एडवाइजर धर्मपाल की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) की तरफ से चंडीगढ़ में मेट्रो लाइन बिछाने के लिए अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट (AAR) और डिटेल प्रोजेक्ट (DPR) रिपोर्ट पेश की गई है.

Metro Rail Image

इस बैठक में चंडीगढ़ के अलावा पंजाब और हरियाणा के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान चंडीगढ़ में प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की गई. अब दिसंबर- 2023 तक फाइनल रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए गए हैं.

पहले चरण में होगा 80 Km लंबा रूट

इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत, चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में प्रस्तावित मेट्रो लाइन में तीनों शहरों के ज्यादा से ज्यादा इलाकों को कवर करने का प्रयास रहेगा. DPR के मुताबिक, पहले चरण में बिछाएं जाने वाले मेट्रो ट्रैक की कुल लंबाई 79.5 किलोमीटर रहेगी.

चार मेट्रो लाइन

  • पहली मेट्रो लाइन न्यू चंडीगढ़ से पंचकूला एक्सटेंशन तक करीब 32.5 किलोमीटर लंबी होगी.
  • दूसरी लाइन रॉक गार्डन से सेक्टर- 17 बस स्टैंड होते हुए जीरकपुर बस स्टैंड तक का एरिया कवर करेगी.
  • तीसरी मेट्रो लाइन मोहाली और चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक 34 km लंबी होगी.
  • चौथी लाइन ग्रेन मार्केट चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट सेक्टर 26 तक 13 किलोमीटर की रहेगी.

60% खर्च वहन करेगी केन्द्र सरकार

चंडीगढ़ में प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट पर कुल लागत राशि करीब 13 हजार करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान जताया गया है. इस राशि का 60% हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा जबकि 40% हिस्सा चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की तरफ से दिया जाना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!