हरियाणा में फिर बजेगा चुनावी बिगुल, EC ने जारी की वोटर ड्राफ्ट लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. चुनाव आयोग द्वारा 4 नगरपरिषदों और 22 नगरपालिकाओं के होने वाले चुनावों को लेकर मतदाता प्रारूप सूची जारी की गई है. वहीं, इन सूचियों में दावे और आपत्तियां दर्ज करने को लेकर आखिरी डेट 21 अप्रैल तय की गई है. किसी वोटर को इस सूची से आपत्ति है तो वह इस तारीख से पहले अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.

Chunav

इन जगहों पर होंगे चुनाव

नगरपरिषद: सिरसा, थानेसर और अंबाला सदर

नगरपालिका: बराड़ा, बवानी खेड़ा, सिवानी, लोहारू, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, फरुखनगर, बेरी, आदमपुर, जाखल मंडी, नारनौंद, जुलाना, सीवन, पुण्डरी, कलायत, नीलोखेड़ी, रादौर, कलानौर और खरखोदा

उपचुनाव: नगर परिषद नारनौल के वार्ड- 16 का उपचुनाव व नगरपालिका राजौंद के वार्ड- 5 का उपचुनाव

वेबसाइट पर अपलोड की गई है लिस्ट

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि प्रारूप वोटर लिस्ट संबंधित नगर निकायों के कार्यालय, पुनरीक्षण अधिकारी के कार्यालय, नगर निकाय के क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले मतदाता सूचना और संग्रह केंद्र तथा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

शुद्धि के लिए भरना होगा फॉर्म

नाम कटवाने या नाम में शुद्धि के लिए आवेदन पत्र फार्म- क व ख में हरियाणा नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1978 के नियम- 4 के अन्तर्गत संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष अपने दावे व आपत्तियां 21 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते हैं.

विधानसभा सूची में नाम ज़रूरी

इलेक्शन कमीशन का कहना है कि केवल उन्हीं व्यक्तियों के नाम नगर परिषद, नगर पालिकाओं की वोटर लिस्ट में शामिल किए जाएंगे, जिनके नाम विधानसभा की वोटर लिस्ट में दर्ज है. यदि किसी मतदाता का विधानसभा की वोटर लिस्ट में नाम है लेकिन उसका नाम संबंधित नगर परिषद या नगरपालिका की वोटर लिस्ट में दर्ज होने से रह गया है. ऐसे मतदाता नगरपरिषद, नगरपालिका की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!