वंचित परिवारों के बनेंगे निशुल्क आयुष्मान कार्ड, सरकार चलाएगी विशेष अभियान

चंडीगढ़ । हरियाणा  के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के अधिकतम लोगों तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पहुंचाने के लिए,22 मार्च तक ‘आपके द्वार – आयुष्मान’ नामक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाएं जाएंगे. अनिल विज ने कहा कि अब राज्य के किसी भी कोमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा निशुल्क रहेगी. पहले इसके लिए 30 रुपए देने होते थे. इसके अलावा प्रदेश के 568 निजी एवं सरकारी अस्पताल पैनल पर है जहां पहले से ही आयुष्मान कार्ड फ्री बनाएं जा रहे हैं.

AAUSMAN CARD

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वंचित लाभ पात्र इस अवसर का फायदा उठाएं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राज्य में करीब 15.5 लाख परिवारों या 75 लाख व्यक्तियों को पंजीकृत किया जाएगा जिसके अंतर्गत उपभोक्ता परिवारों को 5 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सदन को इन सभी जानकारियों से अवगत कराया.

हरियाणा आयुष्मान भारत योजना की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमनीत प्रवीन कुमार ने कहा कि इस कार्य में पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला उपायुक्तो एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों का सहयोग लिया जा रहा है. इसके साथ ही सभी सिविल सर्जन, जिला नोडल अधिकारी तथा जिला सुचना प्रबंधक सहित अन्य संबंधित लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!