हरियाणा की आर्थिक नगरी गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाना हुआ आसान, वंदे भारत के परिचालन का शेड्यूल जारी

चंडीगढ़ | रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही वंदे भारत ट्रेन चंडीगढ़ तक चलेगी. इसके लिए रेल मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. समय भी तय कर लिया गया है. यह किस दिन से शुरू होगा यह तय नहीं हुआ है. अधिसूचना जारी होने पर स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. अशोक दिवाकर, मंथन जन सेवा समिति के अध्यक्ष आरपी सिंह चौहान आदि ने खुशी जताई है.

Vande Bharat Train

हजारों यात्रियों को होगा फायदा

नोटिफिकेशन जारी होने की खबर से लोग काफी खुश हैं. रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. डीपी गोयल ने बताया कि गुरुग्राम के यात्रियों को गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वंदे भारत ट्रेन के चंडीगढ़ तक चलने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा. रेल सेवा के माध्यम से आर्थिक राजधानी गुरुग्राम से सीधा जुड़ाव हो गया है. प्रशासनिक राजधानी चंडीगढ़ के लिए कनेक्शन होना ज़रूरी था. मंत्रालय ने इस ट्रेन के परिचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है.

ये है टाइम टेबल

वंदे भारत ट्रेन नंबर 20977 अजमेर से सुबह 06:20 बजे रवाना होगी. यह जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट होते हुए 14:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. चंडीगढ़ से वापसी में यह ट्रेन 15:25 बजे चलेगी और 18:33 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. यह दिल्ली कैंट से 18:40 बजे प्रस्थान करेगी और 23:55 बजे अजमेर पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!